
बिलासपुर। बिलासपुर के सिम्स के प्रसूति वार्ड में अपनी बेटी को डिस्चार्ज करने को लेकर एक महिला गुंडागर्दी करते हुए हंगामा मचाने लगी। उसे रोकने पर महिला ने गार्ड को थप्पड़ जड़ दी, जिसके बाद उसने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगी। इस मामले में स्टाफ ने प्रबंधन से शिकायत कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सिम्स के गायनिक वार्ड में रोशनी नायक पति चंद्रशेखर नायक को परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया।
इस दौरान डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, जिसके बाद सोमवार को डॉक्टरों ने कहा कि एक-दो दिन में उसकी स्थिति देखकर छुट्टी कर देंगे। वहीं, मंगलवार को महिला मरीज के परिजन वार्ड में नर्सिंग स्टाफ पर दबाव बनाकर डिस्चार्ज करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान मरीज की मां और रिश्तेदार ने डॉक्टरों से दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। वार्ड में हंगामा मचाते देखकर गार्ड पहुंच गया। वो महिला को बाहर जाने की बात कहने लगा। इससे नाराज महिला ने गार्ड को थप्पड़ जड़ दी।
महिला की गुंडागर्दी, नर्सिंग स्टाफ से धक्कामुक्की व मारपीट
महिला के हंगामा मचाने पर नर्सिंग स्टाफ उसे समझाइश देने लगे। इस पर महिला वार्ड में जोर-जोर से चिल्लाने लगी और स्टाफ से दुर्व्यवहार करते हुए धक्कामुक्की करने लगी। विरोध करने पर हालात बेकाबू हो गए। बीच-बचाव करने आए सुरक्षा गार्ड के साथ भी मारपीट की गई। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि अन्य नर्सिंग कर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई है। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
स्टाफ ने कहा- अस्पताल अधीक्षक से की शिकायत
इस दौरान वार्ड में ड्यूटी कर रहीं पीड़ित नर्सिंग स्टाफ से अस्पताल अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। उनका कहना है कि वार्ड में इस तरह से हंगामा मचाकर महिला दुर्व्यवहार करती रही। गार्ड जब उसे रोकने पहुंचा, तब उसने गुंडागर्दी करते हुए गार्ड को थप्पड़ मार दी। वहीं, स्टाफ के साथ धक्कामुक्की करते हुए मारपीट करने लगी। ऐसे में स्टाफ को सुरक्षा मुहैया कराए जाए। ताकि वो शांतिपूर्वक ड्यूटी कर सके। वहीं, सिम्स प्रबंधन ने मामले को गंभीर बताते हुए एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।



