
कोरबा । कोरबा जिले में एक बार फिर आबकारी विभाग की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गयी है। रामपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फूलसिंग कंवर ने आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल पर आदिवासी ग्रामीणों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप सामने आए हैं। विधायक फूलसिंह राठिया ने इस मामले को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं विधायक की शिकायत और गंभीर आरोप के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला रामपुर क्षेत्र का है। रामपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फूलसिंह राठिया ने अपने पत्र में आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर जया मेहर देवांगन और प्रधान आरक्षक संतोष राठौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने अपने पत्र में आरोप लगया है कि दोनों अधिकारी वनांचल क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों को जेल भेजने का भय दिखाकर उनसे अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि वे पैसे देने से इनकार करते हैं, तो उनके खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी जाती है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि आबकारी कानूनों की आड़ में आदिवासी ग्रामीणों का मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है। वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और अशिक्षित ग्रामीण कानून की बारीकियों से अनजान होते हैं, जिसका फायदा उठाकर आबकारी विभाग के अधिकारी दबाव और डर का माहौल बना रहे हैं। इससे न केवल शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि आदिवासी समाज में गहरा असंतोष भी पनप रहा है।
विधायक राठिया ने इस मामले की कलेक्टर कुणाल दुदावत से लिखित शिकायत कर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक की इस शिकायत के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जवाबदार अधिकारी मामले की जांच के बाद शिकायत सही पाये जाने पर वैधानिक कार्रवाई की बात कह रहे है।




