प्रतिभाशाली युवाओं को मौका मिल रहा-जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन
आरंग । ग्राम बाना मे स्वराज क्रिकेट प्रतियोगिता मे बुड़गहन और कागदेही बीच मैंच का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन द्वारा किया गया, प्रथम ईनाम – 15 हजार रूपये, द्रीतीय ईनाम -7 हजार पांच सौ रूपये, तृतीय ईनाम -4 हजार पांच सौ रूपये, रखे गये है,
मैंच शुभारंभ जनपद अध्यक्ष ने बेटिंग कर किया गया,
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि ग्रामीण स्तर के क्रिकेट प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल के छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के का अवसर मिल रहा है, डॉ शिव कुमार डहरिया जी द्वारा कई गांव में मैच का कराया जा रहा है, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने की बेहतर अवसर मिल है,
खिलेश देवांगन ने आगे कहा कि अच्छे खिलाड़ी वही होते हैं जो खिलाड़ी भावना और भाईचारा के साथ अपने खेल की प्रतिभा दिखाते है, घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा अच्छा दिखाया तो आने वाले समय में बहुत अवसर मिलता है, खेल अगर अनुशासन में हो तो हर चीज का जीत संभव रहता है, इसलिए हमेशा खेल को एकता अनुशासन के साथ खेलना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पोषण साहू सरपंच ख़मतराई, रवि मानिकपुरी, ओमप्रकाश पहरी, सरपंच बेनी राम साहू उपसरपंच लीलेश्वर साहू अध्यक्ष राजीव मितान क्लब बाना, डिगेश्वर ब्रम्हे, भोंला राम साहू, विनय वर्मा, इंद्रजीत साहू,दौलत वर्मा, जीतेन्द्र वर्मा, राजेश चौहान, पंकज वर्मा, राजेश साहू,पारसनाथ निषाद,रामायण निषाद,पंकज वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, प्रकाश बंजारे,अशोक बंजारे. मनोज सोनवानी,कामनता प्रसाद वर्मा,मनोज चेलक, अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।