तिल्दा नेवरा :- शनिवार को कर्मा जयंती के पावन पर्व पर पूरे छत्तीसगढ़ साहू समाज के द्वारा प्रत्येक गांव में एक साथ एक समय मां कर्मा की आरती किया गया। उसी कड़ी में तहसील साहू संघ के 137 गांव में आरती का आयोजन किया तत्पश्चात तहसील साहू संघ के द्वारा एवं सभी परिक्षेत्र के सहयोग से भव्य कर्मा जयंती सोमनाथ धाम के करमा मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा शामिल हुए, कार्यक्रम का अध्यक्षता तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पोषण साहू ने किया। अतिथि के रूप में केजू राम साहू पूर्व जिला अध्यक्ष, मंदिर समिति संस्थापक तुला राम साहू जी, एवं सभी परीक्षेत्रीय अध्यक्ष , मंदिर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
साथ ही ग्रामीण साहू समाज साकरा के द्वारा भी कर्मा जयंती का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक व तहसील साहू संघ के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी सहित सभी परिक्षेत्र के अध्यक्ष गण शामिल हुए। विधायक ने ग्रामीण साहू समाज साकरा के भवन के लिए ₹600000 की घोषणा की साथ ही ग्राम लखना में साहू समाज के भवन के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आराध्य मां कर्माबाई के जीवन से आत्मबल, निर्भीकता, साहस, पुरूषार्थ, समानता और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है। वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं। उन्होंने संसार के हर दुःख-सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया। गृहस्थ जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया। अपनी भक्ति से साक्षात् श्रीकृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों खिचड़ी खिलाई। तत्पश्चात तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पोषण साहू जी ने सभी को मां कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी और क्षेत्रीय विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया जिस ग्राम में भवन नहीं है वहां सामाजिक भवन दिया जा रहा है साथ ही सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चे को भी समाज में लाएं जिससे वह समाज के रीति नीति को जान सकें व आगामी 8,9,10 अप्रैल को मां कर्मा मंदिर प्रांगण सोमनाथ में विशेष कार्यशाला में भेजने की अपील की ।