छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत धरसीवा में 30 जोड़ो का हुआ विवाह संपन्न
धरसीवा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कल रायपुर जिला के विकासखंड के ग्राम धरसीवा में परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 30 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत सदस्य केशरी मोहन साहू सहित गणमान्य नागरिकों ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर केशरी मोहन साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए एक सौगात है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसी सोंच के चलते उन्होंने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि पन्द्रह हजार रूपए से बढ़ाकर 50,000 हजार रूपए देने का किया है। इससे मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन और अच्छे से हो रहा है।