इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में जारी नियमो के उल्लंघन और भर्राशाही का मामला छत्तीसगढ़ लोक आयोग पहुंचा,,लोक आयोग ने दर्ज की शिकायत
रायपुर इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में जारी नियमो के उल्लंघन और भर्राशाही का मामला छत्तीसगढ़ लोक आयोग पहुंच गया है। आयोग ने शिकायत पर सीएस, कुलपति, कुलसचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है।
विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ गिरीश चंदेल और कुलसचिव डॉ गणेश कुमार निर्माम ने आपराधिक पृष्टभूमि के पूर्व कुलपति डॉ संजय पाटिल को जाँच में दोषी पाए जाने के बाद भी वीआरएस स्वीकृत कर दिया था। संजय पाटिल पर गड़बड़ी और अनियमितता के दर्जनों आरोप थे जिनमे अधिकांश सही पाए गए, उसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शासन को गुमराह कर वीआरएस स्वीकृत कर सोलह दिनों पहले आदेश जारी कर दिया था। जिसकी शिकायत मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस कमलप्रीत सिंह से की गई थी पर दोनों ने दिलचस्पी नहीं दिखाया। ऐसे में इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ लोक आयोग में की गई जहाँ आयोग ने केस दर्ज कर जाँच में लिया है। शिकायत में मुख्यसचिव अमिताभ जैन, कुलपति डॉ गिरीश चंदेल और कुलसचिव गणेश कुमार निर्माम को पार्टी बनाया गया है।