क्राइमनेशनल/इंटरनेशनलपॉलिटिक्स

पूर्व मंत्री की 9 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क, जांच जारी ,

मेरठ : जिला प्रशासन ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता हाजी याकूब कुरैशी के शकरपुर गांव स्थित नौ करोड़ रुपये मूल्य के दो भूखंड कुर्क कर दी गई हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) किठौर रूपाली राय की अगुवाई में कई थानों की पुलिस खरखौदा थाना क्षेत्र के शाकरपुर गांव में पहुंची, जहां पुलिस ने गुरूवार को पहले चरण में इस गांव में स्थित याकूब के दो खेतों को कुर्क किया। इन खेतों की कुल कीमत करीब नौ करोड़ रुपये बताई जा रही है।

राय ने कहा, ‘‘आज हाजी याकूब कुरैशी की जमीन के जो दो खेत कुर्क किए गए, वे कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर हैं। संपत्ति को आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन का उपयोग करके खरीदा गया था।’’ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) दोनों सरकारों में मंत्री रह चुके हाजी याकूब कुरैशी वर्तमान में सोनभद्र जेल में बंद हैं। उनके बेटे इमरान और फिरोज फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

पुलिस ने 31 मार्च 2022 को याकूब की मीट फैक्टरी में छापेमारी कर उसके 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था, जहां अवैध मीट की पैकिंग हो रही थी। पुलिस ने मामले में याकूब, उसकी पत्नी और दोनों बेटों समेत 17 लोगों को नामजद किया था। दिसंबर में याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी शमजीदा बेगम, बेटों फिरोज और इमरान के साथ मैनेजर मोहित त्यागी, मुजीब और फैजाब के खिलाफ गैंगस्टर्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button