जगदलपुर । गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर दौरे पआ रहे हैं। दो दिवसीय बस्तर के दौरान वो सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और पार्टी के शीर्ष नेताओं से बातचीत भी करेंगे। खबर है कि इस दौरान बस्तर से चुनावी शंखनाद भी भाजपा कर सकती है। भाजपा नेताओं से मुलाकात के दौरान मूल रूप से बस्तर में चुनावी बिसात पर फोकस करना होगा।
आज ही भाजपा के दिग्गज नेता जगदलपुर पहुंच सकते हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार 24 मार्च की शाम जगदलपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। बीएसएफ के विशेष विमान से सीधे जगदलपुर ही पहुंचेंगे। इसके बाद करणपुर में सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन कैंप जाएंगे। सीआरपीएफ जवानों और अफसरों से मुलाकात करेंगे।
अमित शाह CRPF कैंप में रात बिता सकते हैं। इसके बाद अगली सुबह 25 मार्च शनिवार को CRPF के 84 वें रेजिंड डे कार्यक्रम में शामिल होंगे। कोबरा बटालियन के करनपुर कैंप में ये कार्यक्रम होगा। इस दौरान अमित शाह CRPF जवानों को संबोधित करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।