रायपुर । खरोरा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुड़ेनी में आयोजित त्रिदिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह अवैध शराब बिक्री के खिलाफ जारी अभियान व मंडई मेला के साथ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । इधर ग्राम बुड़ेनी में जारी शराब विरोधी अभियान की आंच अब अवैध शराब बिक्री की वजह से परेशान नजदीकी ग्राम भड़हा भी पहुंचना शुरू हो गया है और यहां भी इसके खिलाफ शीघ्र ही शंखनाद होने की संभावना बुड़ेनीवासी कर रहे हैं ।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम बुड़ेनी में नवनिर्मित मंदिर में सत्ती माता , भैरव बाबा व हनुमान जी के मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का त्रिदिवसीय आयोजन किया गया था । प्रथम दिवस देवी पूजन , दूसरे दिन कलश यात्रा व तीसरे दिन प्राण प्रतिष्ठा , मंडई मेला व रात्रि में महतारी कार्यक्रम के मंचन के साथ संपन्न हुआ । इधर करीबन बीते 15 दिनों से ग्राम में जारी अवैध शराब बिक्री विरोधी अभियान इस बीच भी जारी रहा जिसके चलते बुड़नी में अवैध शराब बिक्री थमा रहा । आयोजित इस समारोह के दौरान ग्राम के महिलाओं , ग्राम प्रमुखों व पंचायत प्रतिनिधियों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक की वजह से ग्राम में व्याप्त शांति के मद्देनजर अब हर कीमत पर ग्राम में अवैध शराब बिक्री न होने देने का संकल्प दुहराया । इधर ग्राम बुड़ेनी में ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की आंच अब अवैध शराब बिक्री से त्रस्त नजदीकी ग्राम भड़हा में भी पहुंचने लगा है । बुडेनी में अवैध शराब बिक्री थमने से पियक्कड़ों की फौज अब भड़हा पहुंचने लगा है जिसकी वजह से भड़हा का माहौल तो खराब हो ही रहा है बुडेनी में भी वातावरण में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा । इसके चलते बुडेनी के जागरूक व प्रबुद्ध वर्ग सहित शराब विरोधी मुहिम में जुटे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा आदि भी भड़हा के प्रमुखों व जनप्रतिनिधियों के संपर्क में हैं ।