श्मशान घाट में अवैध शराब भट्टी, इस तरीके से ले जाते थे दारू, लोग झुक कर करते थे प्रणाम
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में श्मशानघाट में चल रही अवैध शराब भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त किया है। यहां रात के अंधेरे में शराब माफिया देसी शराब बनाते थे। आस-पास के लोगों को लगता था कोई शव जला रहा है। पुलिस ने रेड डालने के बाद शराब बनाने वाले उपकरणों को भी बरामद किया है।
जानें पूरा मामला
हर गांव की तरह मुजफ्फरपुर के सदर क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता गांव में भी श्मशान है। यहां कुछ लोग अर्थी सजाकर ‘राम नाम सत्य है’ दोहराते हुए श्मशान घाट आते थे। दरअसल पूरे तामझाम के साथ अर्थी पर शराब बनाने का सारा सामान श्मशान घाट पहुंचता था और घाट के पास झाड़ियों के बीच भट्टी पर शराब तैयार की जाती थी। घंटे-दो घंटे में तैयार शराब करके रात की रात ये लोग चुपके से निकल जाते थे। आइडिया तो कमाल का था, पर खुलासा कैसे हुआ?
जानें कैसे हुआ खुलासा
माधोपुर सुस्ता के गमीणों को ही शक हुआ। शक न होता अगर तस्कर ज्यादा जल्दबाजी या उतावली न दिखाते। दरअसल अवैध शराब का सामान श्मशान तक ले जाने के लिए जो अर्थी निकाली जा रही थी, वह लगभग हर शाम ही निकलने लगी। कुछ लोगों ने जब नजर टिकाई तो भनक लगी कि दाल में कुछ काला है। तब लोगों ने पुलिस को इसकी खबर कर दी।