फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करिए आपके शहर का ताजा भाव
भारत में हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत सरकारी तेल कंपनियां जारी करती हैं। यह कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय होती है। बीते कारोबारी दिन कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. WTI कच्चे तेल की कीमतों में 1.75 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 75.67 डॉलर प्रति बैरल पर है.
वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल में 1.64 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है और यह 79.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में भारत के चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और 94.33 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जो 10 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हो रहा है. इसके अलावा गुरुग्राम, नोएडा जैसे कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
महानगरों में कितना मिलता है पेट्रोल-डीजल ?
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
किन शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव ?
दिल्ली से सटे एनसीआर इलाके में आज नोएडा में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
यहां पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 6 पैसे महंगा होकर 96.64 रुपये और 89.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता और डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 96.77 रुपये और 89.65 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
जयपुर में आज पेट्रोल 72 पैसे और डीजल 66 पैसे सस्ता होकर 108.67 रुपये और 93.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.