रायपुर/ सत्ता के नशे में चूर रामानुजगंज कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने बैंक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में एक शख्स से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जिस शख्स के साथ मारपीट कर रहे हैं वह सहकारी बैंक का कर्मचारी है। इस मामले को लेकर पीड़ित कर्मचारी ने अंबिकापुर संभागीय कार्यालय में की शिकायत की है। इसके साथ की कर्मचारी संगठन ने कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि सहकारी बैंक के कर्मचारी का नाम राकेश कुमार हैं। भुगतान नहीं करने को लेकर नाराज विधायक ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। विधायक के इस हरकत के बाद कर्मचारी संगठन में आक्रोश हैं।