छत्तीसगढ़ में इन इलाकों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने बतायी बारिश की ये वजह..
रायपुर छत्तीसगढ़ में बादलों की लुकाछिपी जारी है। तेज धूप के बीच कई जिलों से बारिश की खबर है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया है, हालांकि मौसम विभाग ने धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर बारिश होने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग मुताबिक बारिश के साथ ही इनसे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। बारिश के साथ वर्ष वज्रपात होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक शुष्क रह सकता है।
सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं हुआ, लेकिन दोपहर की तपिश अब बढ़ने लगी है। रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रहने के बाद भी 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 1.5 किमी ऊंचाई तक है। उत्तर दक्षिण द्रोणिका विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार बने हुए हैं।