आरंग– नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका आरंग में 2286 लाख रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. डहरिया दोपहर दो बजे आरंग मंडी प्रांगण पहुंचे जहां मितानिन बहनों ने मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया का प्रतीक चिन्ह भेट कर साल श्रीफल से स्वागत किया।इस अवसर पर मंत्री जी ने जहां 20 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली मितानिन भवन का भूमिपूजन किये वहीं भवन में किचन शेड निर्माण हेतु 05 लाख रूपये की घोषणा भी किये। तत्पचात् ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के मासिक बैठक में सम्मिलित होकर बैठक को सम्बोधित किया एवं बुथ स्तर पर अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा तथा प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार लाने की अपील भी किया। ततपश्चात् नगरपालिका आरंग में मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के हाथों 22 करोड़ 86 लाख रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिसमें 3 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से बने नये पालिका भवन का फीता काट कर मंत्री डॉ. डहरिया ने लोकार्पण किया एवं विभिन्न समाज के सामुदायिक भवनों सहित 834 लाख रूपये के कुल 21 कार्यो का भी लोकार्पण किया गया। साथ ही 1451 लाख रूपये के 131 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। लोकार्पण अवसर पर नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया का आत्मीयता के साथ स्वागत एवं अभिवादन किये। कार्यक्रम में उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि – डॉ. शिवकुमार डहरिया के रहते हुए पूरे आरंग विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी, चाहे वह नगर हो या फिर गांव। चाहे वाह स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, कृषि का क्षेत्र हो या फिर बिजली, पानी, सड़क की मांग की बात सभी को पूरा किया जा रहा है। उद्बोधन के समय विभिन्न समाजों के द्वारा सम्मान किए जाने से अभिभूत होकर मंत्री डॉ. डहरिया भावुक हो गये तथा रूंधे गले से पूरे नगरवासियों क्षेत्र वासियों को आरंग का विधायक व मंत्री मंत्री बनाए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा नये पालिका भवन के लोकार्पण सहित नगर में सभी विकास कार्यो के लिए बधाई एवं शुभकामानाएं भी दिये एवं इस विकास पथ पर सहभागी बनने पर पालिका अध्यक्ष, पार्षदगण, ऐल्डरमेन एवं वरिष्ठजनों का अभिवादन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नपा. आरंग ने किया तथा सभा को सम्बोधित भी किया। इस अवसर प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, द्वारिका साहू सदस्य अपेक्स बैंक, देवनाथ साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी आरंग, राशि त्रिभुवन महिलांग अध्यक्ष नपा. महासमुंद, नरसिंग साहू उपाध्यक्ष नपा. आरंग, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आरंग, वार्ड पार्षद शरद गुप्ता, दीपक चन्द्राकर, धनेश्वरी खिलवान निषाद, राममोहन लोधी, समीर गोरी, दीक्षा सूरज सोनकर, ममता जितेन्द्र शर्मा, सीमा नरेन्द्र लोधी, सुरज लोधी, ध्रुव कुमार मिर्धा, ऐल्डरमेन मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, उपेन्द्र साहू, राजेश्वरी साहू, भरत लोधी, गीता साहू, नंदकुमार यादव, के.के. चन्द्राकर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, चन्द्रकला साहू पूर्व अध्यक्ष नपा. आरंग, अनिल गुप्ता, तुलसी भाई पटेल, निर्मला साहू, मनमोहन गुप्ता, सजल चन्द्राकर, मनीष चन्द्राकर, मंजू चन्द्राकर, सादिक बैलिम, सईद रजा चौहान, अब्दुल कादिर गोरी, दिनेश्वर तम्बोली, सागर जोशी, टिकेश्वर गिलहरे, चम्मन कोशले, होरी सिंह ठाकुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरंग, इंजी.मनिष स्वर्णकार,इंजी. इन्दिवर दुबे,इंजी.पोषण साहू, नगरपालिका कर्मचारी,सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के पदाधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित थे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close