छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली करवट, तेज तूफान के साथ हो सकती है बारिश…
रायपुर
प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। आपकों बता दें कि प्रदेश के कुछ जिलों में अधिकतर बादल छाये हुए। हवाएं प 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चल रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ घंटे के दौरान तेज अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कांकेर, नारायणपुर, धमतरी, बालोद, महासमुंद, दुर्ग, रायपुर, गरियाबंद, बीजापुर, बस्तर और कोंडागांव जिले में अगले कुछ घंटे के दौरान तेज अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के वैज्ञानिकों के अनुसार एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ के मध्य भाग से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई पर बनी हुई है।
दूसरी उत्तर-पूर्व बंग्लादेश से उत्तरी ओडिशा तक 0.9 किमी की ऊंचाई तक है. दोनों ही छत्तीसगढ़ से गुजर रही है इसलिए प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से काफी नमी आ रही है। अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बेमौसम बारिश के कारण रबी की फसल खासकर गेहूं व चना को काफी नुकसान हो रहा है. दोनों ही फसलों को काटने का समय आ गया है. अगर ये खेत में कटकर छोड़े गए हैं, तो भी नुकसान है।