आरंग । ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत कोरासी के जय परमहंस बजरंग चौक समिति के तत्वधान में हनुमान जी की जन्म उत्सव सिंदूरी चोला चढ़ाकर विशेष शृंगार किया गया, श्रद्धा उल्लास के साथ मनाया गया, पूजा अर्चना कर, भंडारा भी संपन्न हुआ,
स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि भगवान हनुमान हमेशा संकट के समय लोगों का मदद की मानव जीवन में सुख दुख आते जाते रहते हैं, अच्छे समय में भगवान के स्मरण ही मानव की कल्याण होती है,
रात्रि कालीन खुशबू मानस मंडली बागबाहरा एवं रामसेवक मानस मंडली के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलेश चेलक, पूर्व सरपंच ग्राम कोरासी, कुशल पटेल, ताराचंद पटेल, ईश्वर ढीमर, सोमनाथ पटेल, नरेंद्र धीवार, प्रेम लाल यादव, लाला साहू, संजय धीवार, भुनेश्वर देवांगन, ललित यादव,गुलशन पटेल, मुकेश कुमार धीवार, नंद यादव, नरोत्तम पटेल, प्रेम नारायण धीवार अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
कोरासी के युवा संगठन ने हनुमान जन्म उत्सव मनाये,
ग्राम कोरासी में मनाएं भव्य हनुमान जन्म उत्सव ग्राम कोरासी के युवा संगठन हनुमान मंदिर परिसर बाजार चौक कोरासी के नव युवक साथी द्वारा वीर हनुमान जी का विशाल शोभा यात्रा निकाली जिसमे डी जे बाजे गाजे और प्रभु श्री राम जी व वीर हनुमान जी के नारे और गाने गाते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली,
साथ ही प्रभु श्री राम लक्ष्मण और वीर हनुमान जी साथ उनके वानर सेना का झाकी प्रदर्शन किया गया है।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप अध्यक्ष- थमलेश साहू, उपाध्यक्ष सुरज देवांगन ,सचिव हरीश देवांगन, कोषाध्यक्ष – अखिल देवांगन एवं युवा साथी देवेंद्र देवांगन, द्वारिका यादव, सूर्यकांत,राम सेन, नोहर दास, अरुण ,नागेश,तुसार ,बीरेंद्र , हिमांशु, राहुल, डुमन ,बसंत , मुकेश , दुर्गेश, पुकेष, कोमल, हितेश, लिलक राम, डोमेश , राजेश, प्रवीण, हेमंत, भूनेश , तामेश्वर, पंचराम, अभिषेक शर्मा ,सोनू शर्मा, मोहन, टीकम , कृष्णा, प्रेमनाथ, नंद कुमार, रामगोपाल, दिव्य कुमार एवं ग्राम वासी उपस्थित थे !