तिल्दा नेवरा । साहू समाज लखना परीक्षेत्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का सोमवार को समापन हुआ। कार्यशाला में लगभग ढाई सौ से अधिक बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यशाला में प्रत्येक दिन अलग-अलग क्षेत्र की विशेषज्ञ प्रशिक्षण देने पहुंचे थे । सोमवार को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी हेतु डॉक्टर सत्यवती साहू जी पहुंची थी। सामाजिक रीति नीति की जानकारी तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पोषण साहू ने दिया। साथ ही बच्चों को उन्नत कृषि की जानकारी देने कृषि विस्तार अधिकारी वर्मा जी पहुंचे। समापन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा भी शामिल हुए। बच्चों को प्रशस्ति पत्र व माँ कर्मा की छायाचित्र भेंट किया गया।
तहसील साहू संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ साहू संघ के इतिहास में नहीं हुआ है। जो लखना परिक्षेत्र के पदाधिकारी कर रहे हैं। और कहा की दिसंबर 2023 में दो दिवसीय तेली महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि काम में जुनून होना जरूरी है तो हम किसी भी काम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में सभी बच्चे एवम् पदाधिकारी भाव विभोर हो गए।
कार्यशाला की खास बात यह रही थी एक विशेष गुप्ता चर्चा अल्पाहार करते हुए रखा गया । साथ ही बच्चों को मां कर्मा की शपथ दिलाया गया की समाज के नियम कानून का पालन करेंगे।
कार्यक्रम के अंतिम में परीक्षेत्र के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बताएं 22 मिल चौक भूमिया में एक भव्य मां कर्मा की मूर्ति स्थापना किया जाएगा जिससे 22 मिल चौक को माँ कर्मा चौक के नाम से जाना जायेगा। इस अवसर पर परीक्षेत्र अध्यक्ष संतोष साहू, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साहू, महिला उपाध्यक्ष जामवती साहू, सचिव तखत राम साहू, सह सचिव रंजीत साहू, अंकेक्षक जनक राम साहू सहित भारी संख्या में युवा साथी सहित सामाजिक जन सम्मिलित हुए।