CM योगी के सभी कार्यक्रम किये गए रद्द, सभी मंत्री-अधिकारी अलर्ट पर, हमलावरों से पूछताछ के बाद
यूपी। उत्तर प्रदेश माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं। सीएम योगी के सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं वहीँ दोनों उप मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम से दूरी बनाने के लिए कह दिया गया है। सुरक्षा कारणों से ये फैसला लिया गया है
सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में तैनाती बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 2 दिन और इंटरनेट बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। रिटायर्ड जज से जांच की मांग की गई है। विशाल तिवारी नाम के वकील ने अर्जी दाखिल की है।
तीनों हमलावरों को नैनी जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है। सभी को बेहद सुरक्षित सेल में रखा गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस की 5 टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें, 15 अप्रैल की देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए तीन हमलावरों ने दोनों को गोली मार दी। इस हमले में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।