फिर 10 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, जानें आपके शहर का भाव
आज बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले लंबे समय से कीमतों में स्थिरता के बाद आज 10 रुपये की बढ़ोतरी की खबर आ रही है। बढ़ते महंगाई के बाद एक फिर लोगों का जिना मुश्किल होने जा रहा है। आज हुई बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 282 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है
जी हां, पेट्रोल की कीमत 282 रुपये पहुंच गया है। शायद आपको भरोसा नहीं हो रहा है। दरसल यह न्यूज भारत की नहीं पाकिस्तान की है। पाकिस्तान में आज पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये बढ़ोतरी किया गया है। जिसके साथ पेट्रोल के दाम 282 रुपये पर पहुंच गया है। आसमान छुती महंगाई में देश में लोगों का जीन दूभर होते जा रहा है
इस बीच पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने सीधे प्रसारण में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा है कि डीजल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये की वृद्धि की गई है।
कच्चे तेल के दाम बढ़े
केरोसिन के दाम 5.78 रुपये बढ़कर 186.07 रुपये पहुंच गई है। पिछले 15 दिन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक +) ने इस महीने की शुरूआत में उत्पादन में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद से कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं।