1 मई से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, GST को लेकर बड़ा फैसला, बैटरी से चलनो वाले वाहनों को मिल सकती है बड़ी राहत
1: हर महीने की पहली तारीख को कई गैस सिलेंडर के दामों के साथ कई नियमों में बदलाव होता है। जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है। तो वहीं मई का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बाकि है। ऐसे में आने वाले नए महीने में भी कई बड़े बदलाव होने जा रहे है। बैटरी से चलने वाले वाहन, बैंक ट्रांजैक्शन, जीएसटी और शेयर मार्केट से संबंधित नियम इस लिस्ट में शामिल हैं।
म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव
1: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने म्यूचुअल फंड के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। निवेशकों के लिए इसे अनुकूल बनाने के लिए सेबी ने नया अपडेट करने के लिए कहा है। इसके लिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल वॉलेट को आरबीआई का केवाईसी करवाना होगा। यह नियम 1 मई, 2023 से लागू हो रहा है।
जीएसटी के नियम
1: जीएसटी के कई नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियमों का पालन कारोबारियों द्वारा करना जरूरी होगा। किसी भी ट्रांजैक्शन की रसीद 7 दिनों के अंदर इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करवाना अनिवार्य होगा। नया नियम 1 मई से प्रभावी होगा।
बैटरी से चलने वाले वाहनों के नियम
1: केन्द्रीय सरकार ने बैटरी से चलने वाले पर्यटक वाहनों के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इन वाहनों से किसी प्रकार का परमिट शुल्क नहीं लिया जाएगा। नया नियम 1 मई से लागू होगा। इसके तहत इलेक्ट्रिक, एथेनॉल और मेथनॉल से चलने वाले पर्यटक वाहनों को राहत मिलेगी।