आरंग– आरंग विधानसभा के अंतिम छोर बड़े गांव में एक ग्राम पंचायत कोरासी में नया सोसाइटी बनने के बाद 25.50 लाख की लागत से गोदाम निर्माण किया जा रहा है,जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के हाथों पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। विकासखंड में लगातार विकास कार्य एक के बाद एक देखने को मिला है, एक ओर कोरासी धान सोसाइटी अभी अस्तित्व में आया है वही दूसरी तरफ गोदाम निर्माण की स्वीकृति देकर, कृषकों के लिए मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने बड़ी सौगात दी है। खाद गोदाम निर्माण से ग्रामीण अंचल के कृषक को बड़ी राहत मिलेंगे, कृषक खाद लेने दूसरे गांव जाना पड़ता था, अब यह सुविधा स्थानीय स्तर मे आसानी से मिल जायेगा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि क्षेत्र में 32 सोसायटी केन्द्र है, जिसमे शासन द्वारा मनोनीत अध्यक्ष बनाया गया है, जिस क्षेत्र में कृषकों को जो परेशानी हो रही थी, उस समस्या का हल निकाला जा सके, वह किसानों की मदद कर सके, साथी कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सरकार संवेदनशील है, किसानों की कर्जा माफी, किसानों के बिजली बिल की हाफ, सिंचाई टैक्स माफ, और किसानों का समर्थन मूल्य की उचित लागत राशि देना, किसानों को समृद्ध बना रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राधे लाल यादव -अध्यक्ष धाम सोसाइटी कोरासी, चंद्रशेखर साहू – जनपद सदस्य प्रतिनिधि, लेख राम साहू – सरपंच प्रतिनिधि, किशोर बंजारे – सरपंच प्रतिनिधि, अध्यक्ष लोचन साहू-पूर्व सोसायटी अध्यक्ष, सोहन साहू, राकेश पटेल, खिलेश चेलक-पूर्व सरपंच, लोकेश नायक, योगेंद्र साहू, टिकेश्वर साहू, नन्द पटेल, मोहन साहू, गुलशन पटेल, रामदयाल साहू, सोमनाथ पटेल, कुशल पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।