छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी, बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष केशव प्रसाद के बयान से चढ़ा सूबे का सियासी पारा
रायपुर : छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस बीजेपी, आम आदमी पार्टी, जेसीसी सहित बहुजन समाज पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा के एक बयान से सूबे का सियासी पारा गरमा गया है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि, आगामी 2023 आमचुनाव में हम छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बहुजन समाज पार्टी के समर्थन के बगैर प्रदेश में सरकार नहीं बन सकेगी। उन्होंने कहा कि 50 से अधिक सीटों पर जीत का नीला झंडा लहराएंगे।
बसपा आलाकमान से चुनाव लड़ने और पार्टी उम्मीदवारों के सर्वे करने की अनुमति मिली है। विधायक केशव प्रसाद ने जेसीसीजे पर हमला बोलते हुए कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के निधन के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो गया है। जेसीसीजे नेतृत्व विहीन हो चुकी है।