सी एच सी पलारी छत्तीसगढ़ में कायाकल्प में नंबर वन मिला एक लाख की राशि जाने मामला
बलौदा बाजार: प्रतिवर्ष की भांति इस बार पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी को कायाकल्प अवार्ड वर्ष 2022 हेतु 1 लाख रुपये की सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है। स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत कायाकल्प प्रोग्राम में वर्ष 2015 में इसकी शुरुआत की गयी जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी राज्य स्तर में प्रथम पुरस्कार (राशि 15 लाख रुपये) हासिल किया एवं वर्ष 2016 से वर्ष 2022 तक प्रतिवर्ष सांत्वना पुरुष्कार(1 लाख रुपये) प्राप्त किये है।
वही वर्ष 2018 में इसी गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए 3 लाख रुपये की कंसिस्टेंसी अवार्ड भी सीएचसी पलारी ने प्राप्त किया। इस पुरस्कार का श्रेय bmo पलारी डॉ बी एस ध्रुव ने समस्त सीएचसी स्टाफ को देते हुए भविष्य में इसी गुणवत्ता को बनाये रखने के साथ पूरे अस्पताल को 2015 से अब तक प्रतिवर्ष कायाकल्प में स्वच्छता के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी को डॉ एफ आर निराला बीएमओ के पदभार मैं रहते हुए प्रथम बार 1500000 रुपए का चेक के साथ-साथ सम्मान के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ में सफाई के नाम पर नंबर वन रहने पर दिया गया था,
अवगत हो कि निराला जी को जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जो जिला चिकित्सा अधिकारी बनाए जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में नए खंड चिकित्सा अधिकारी के रूप मैं डॉक्टर बीएस ध्रुव को पदभार मिला है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी को ₹100000 की अनुशंसा राशि स्वच्छता के नाम पर प्राप्त हुआ है जिसके लिए डॉक्टर ध्रुव जी ने समस्त कर्मचारी व क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।