लंदन में बनेगा विदेश का पहला जगन्नाथ मंदिर, ओड़िशा के अरबपति ने दान में दिए 250 करोड़ रुपए…
नई दिल्ली : भारत में ओड़िशा के एक अरबपति विश्वनाथ पटनायक ने यूके के एक मंदिर में 250 करोड़ रुपये का दान देने का संकल्प लिया है. अगर ऐसा सचमुच में ऐसा होता है तो किसी भारतीय उद्योगपति द्वारा किसी विदेशी मंदिर में किया गया ये सबसे बड़ा दान बन जाएगा.
यूके में श्री जगन्नाथ सोसाइटी के चेयरपर्सन डॉ. सहदेव स्वैन और फिनेस्ट ग्रुप के प्रबंध निदेशक अरुण कर ने रविवार (23 अप्रैल) को इसकी घोषणा की. रविवार को पुरी के महाराज दिव्यसिंह देब और महारानी लीलावती पट्टामहादेई ने बताया, निवेशक और फिनेस्ट समूह के अध्यक्ष बिश्वनाथ पटनायक ने मंदिर निर्माण के लिए दान करने का संकल्प लिया है.
वास्तविकता में बदल जाएगा मंदिर निर्माण का सपना
महाराज दिव्यसिंह देब और महारानी लीलावती पट्टामहादेई ने बताया, इस दान से और भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से लंदन में भी एक भव्य जगन्नाथ मंदिर बनाने के लिए श्री जगन्नाथ सोसाइटी यूके की प्रतिबद्धता जल्द ही एक विश्वसनीय वास्तविकता में बदल जाएगी, और यहां भी उडीशा की तर्ज पर एक भव्य मंदिर आकार ले चुका होगा.