खरोरा। स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडर श्रमिक ठेका कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर 1 मई से काम बंद किया जाएगा इसके लिए संघ ने कनिष्ठ यंत्री कार्यालय विद्युत वितरण कंपनी खरोरा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडरों द्वारा 21 अप्रैल को नया रायपुर में धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा बंद करने कार्यरत कर्मचारियों को छला हुआ महसूस हो रहा है। जिस पर हमारा भी मानदेय बढ़ाते हुए विभाग में समायोजित किए जाने की मांग की है। कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र में वादा किया था कि कांग्रेस के सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा लेकिन आज तक नहीं किया गया है।