नेशनल/इंटरनेशनल
14 मोबाइल ऐप को भारत सरकार ने किया बैन, आतंकी गतिविधियों में था शामिल
भारत सरकार ने पाकिस्तान के 14 मोबाइल एप्लिकेशन को बैन कर दिया है। खबर है कि इन ऐप्स का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तान में कोडेड टेक्स्ट भेजने के लिए आतंकवादियों की तरफ से किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second Line, Zangi और Threema पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र सरकार की तरफ से यह ऐक्शन इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर किया गया है।