जरुरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी करेंगे बजरंग दल को बैन : सीएम बघेल
रायपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया, अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने दावा किया है कि राज्य में अगर उसकी सरकार बनती है तो बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन कर दिया जाएगा। कर्नाटक में यह एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।
बघेल ने कहा, ‘यहां बजरंगियों ने जो गड़बड़ की है, उसको हम लोगों ने ठीक कर दिया है। ज़रूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाने का सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं। जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बली पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है।
कांग्रेस के इस ऐलान के बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। कर्नाटक के एक रैली में पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को ताले में बंद किया और अब वह ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाने वालों को ताले में बंद करना चाहती है।