रांची झारखंड कैडर के IAS छवि रंजन को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। ED की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने उन्हें सस्पेंड करने का आदेश दिया है। इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 4 मई को ईडी की टीम ने घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल छवि रंजन न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची में हैं। ईडी ने उनको 7 मई से 12 मई तक विशेष कोर्ट से रिमांड पर भी लिया है। कल से ईडी छवि रंजन से पूछताछ शुरू करेगी।
आरोप के मुताबिक IAS छवि रंजन जब रांची के कलेक्टर थे, तो उसी दौरान जमीन घोटाले का मामला सामने आया था। पिछले महीने आईएएस के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी। जिसके बाद आईएएस छवि रंजन को नोटिस जारी कर 24 अप्रैल को भी ईडी ने उनसे पूछताछ की थी।
इसी मामले में 8 मई को न्यूक्लियस मॉल के मालिक और झारखंड के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल से भी पूछताछ होनी है। वर्तमान में छवि रंजन समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर थे, उनके पास सामाजिक सुरक्षा के निदेशक और निःशक्तता आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार था।