रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के युवा संगठन की कमान वतन चंद्राकर के हाथों में सौंपी गई। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर वतन चंद्राकर की नियुक्ति की गई है। वतन चंद्राकर की नियुक्ति अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा की अनुशंसा पर युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन पटेल एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार, राष्ट्रीय महासचिव उत्तम प्रकाश सिंह की सहमति से की गई है। वतन चंद्राकर की नियुक्ति करते हुए महासभा ने यह आशा व्यक्त किया गया है कि आपके मनोनयन से समाज को गति मिलेगी और आप जैसे ईमानदार एवं कर्मठ साथी के सहयोग से संगठन मजबूत होगा।
ज्ञात हो कि वतन चंद्राकर ग्राम रसनी, विकासखंड आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के निवासी है। वहीं वतन चंद्राकर पूर्व में कई राजनैतिक एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर चुके है एवं साथ ही वर्तमान में भी राजनैतिक एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। वतन चंद्राकर की राजनैतिक दायित्वों की शुरुवात वर्ष 2010 में हुई, वह 2200 वोटों से जीत कर जनपद सदस्य निर्वाचित हुए, कांग्रेस पार्टी से अधिकृत होकर वर्ष 2010 में जनपद अध्यक्ष चुनाव लड़े, वर्ष 2020 में पुन:1200 वोटों से जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए, कांग्रेस पार्टी के निर्देश में छात्रसंघ, युवा कांग्रेस, सोसायटी, पंचायत व विधानसभा चुनावों सहित विभिन्न चुनावों का संचालन किया। इसके अलावा वतन चंद्राकर की सामाजिक जिम्मेदारियों की कड़ी में पूर्व राजप्रधान वर्ष 2015 से 2018 तक (चंद्राकर समाज) चन्द्रनाहू क्षत्रिय कूर्मि समाज रायपुर, राज केन्द्र महासमुंद व वर्ष 2018 से पुन: अब तक दो बार निर्वाचित हुए, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्ष 2015 से 2018 तक युवा चंद्रनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश, संरक्षक वर्ष 2015 से अब तक सर्व कुर्मी समाज रायपुर ग्रामीण, प्रदेश संगठन सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं प्रभारी जिला रायपुर छग प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज शामिल है।
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर वतन चंद्राकर को महासभा के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है जिनमें अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत वर्मा, गोपाल वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, चंद्रिका चंद्राकर, सरिता वर्मा, उषा वर्मा, एकनाथ वर्मा, गीता वर्मा, भारती वर्मा, मृत्युंजय वर्मा, मुकेश टिकरिहा, जयवर्धन वर्मा, ललित चंद्राकर, नरसिंग चंद्राकर, गोपाल वर्मा आदि शामिल है। वहीं चंद्राकार को वतन नई जिम्मेदारी मिलने से समाज के लोगो में हर्ष व्याप्त है और आशा व्यक्त कर रहे हैं कि समाज को एक जुट कर एक नई दिशा प्रदान करने में अपना अहम योगदान निभायेंगे।