दंतेवाड़ा/नरेन्द्र श्रीवास्तव। कटेकल्याण ब्लॉक के गुड़से पंचायत के कानकी पारा में 6 महीने से बिजली गोल है, जिसके कारण ग्रामीण बहुत परेशान है और अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं , इसकी सूचना स्थानीय कर्मचारी और बिजली ऑफिस में कई बार दी गई है पर बिजली ऑफिस के कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं ,आज आ रहे हैं कल आ रहे हैं या बात कह कर टाल देते हैं।
जिसके कारण गांव वाले अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, वहीं इस भीषण गर्मी में लोग कूलर पंखा भी नहीं चला पा रहे हैं, उक्त बिजली कर्मचारियों के रवय्ये से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं कटे कल्याण क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क की भी बहुत परेशानी हो रही है यदि बिजली नहीं रहती है तो नेटवर्क भी नहीं रहता है जिसके कारण लोग अपना आवश्यक काम भी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं यहां पर एक ही बैंक होने के कारण भीड़ हमेशा रहता है, छोटा सा काम करवाने के लिए दिन भर बैंक में लाइन लगा रहना पड़ता है इसलिए अन्य बैंक खोलने की शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं। अब आगे देखना हो ग्रामीणों की आवाज कब तक शासन प्रशासन तक पहुंचेगी और ग्रामीणों की समस्या दूर होगी।