SI की बेटी बनी DSP, KBC में बैठ चुकी है हॉट सीट पर, 12.50 के सवाल का दिया था गलत जवाब
राजनांदगांव । SI की बिटिया DSP बनेगी। गुरुवार की देर रात जारी हुए पीएससी के परीक्षा परिणाम में राजनांदगांव की हेमा साहू का चयन DSP के पद पर हुआ है। हेमा साहू के पिता दुर्ग में पदस्थ हैं। हेमा के पिता झब्बू लाल साहू अभी मोहन नगर थाना में सब इंस्पेक्टर हैं। बेटी की कामयाबी पर पिता काफी खुश हैं। अजीब इक्तेफा है, जिस DSP को पिता अब तक सैल्यूट ठोकते थे, अब वो पद के लिहाज से अपनी बिटिया को भी सैल्यूट करेगी।
हेमा साहू का शुरू से ही फोकस एडमिस्ट्रेटिव सर्विस की तरफ रहा है। वो UPSC की तैयारी कर रही थी, साथ ही PSC की भी परीक्षा दे रही थी। इस बार हेमा साहू का चयन डीएसपी के लिए हुआ है। हेमा कहती है कि पढ़ाई में अगर निरंतरता है तो फिर कामयाबी देर सबेर मिल ही जाती है। अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता को देते हुए हेमा कहती है कि उन्होंने हमेशा हौसला दिया। कुछ नाकामी के बावजूद परिवार वालों ने हौसला टूटने नहीं दिया। पिता भी अपनी बेटी के लिए काफी भावुक हैं। हेमा कहती हैं कि उनके पापा ने उन्हें कभी इस बात की जबरदस्ती नहीं कि ग्रेजुएशन के बाद वह नौकरी करें। हेमा की मां ने ।अपनी बेटी के बारें में बात करते हुए कहा कि जब वह और उनके घर की महिलाएं शॉपिंग करने जाती हैं, तो हेमा कपड़े छोड़कर किताबों की शॉपिंग में लग जाती है।