कर्नाटक में बीजेपी की हार…सीएम के बयान पर अरुण साव का पलटवार, अमरजीत के बयान पर कही ये बड़ी बात…
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जमकर निशाना साधा है। कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने मिठाई खिलाकर खुशी जताई है। सीएम ने कहा कि कर्नाटक के नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुकूल हैं। मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है, बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और भाजपा सरकार वहां से निपट गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर बजरंगबली वाले बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम को काल्पनिक समझा, बजरंग बली को कैद करने की कोशिश की। बजरंगबली और भगवान राम का आशीर्वाद राष्ट्र भक्तों के लिए होगा। भाजपा पर होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कर्नाटक चुनाव पर कहा कि परिणाम आना बाकी है, पूरा भरोसा हैं अच्छी खासी सीट मिलेगी। वहीं मुख्यमंत्री बघेल के बुलडोजर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मोदी जी देश ही नहीं, दुनिया के लोकप्रिय नेता हैं।
मोदी जी आम लोगों के दिलों पर राज करते हैं। 9 सालों में गरीबों के लिए कई योजना चलाई. सर्वमान्य नेता हैं। छत्तीसगढ़ में जो हालात हैं, अपराध, भ्रष्टाचार, माफिया, धर्मांतरण यहां बढ़ा है, यहां जिहादियों-अपराधियों पर बुलडोजर चलेगा।
अमरजीत भगत के बयान अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. विकास की बाते कांग्रेस को नाटक-नौटंकी लगती हैं। मोदी जी ने गरीबों को आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में इलाज, 6000 रुपए किसान समान निधि दिया. देश भर में सड़कों का जाल बिछाया, कई एयरपोर्ट बने, चारों तरफ चहुंमुखी विकास हुआ. कांग्रेसियों को विकास की बातें पचती नहीं, इसलिए बेतुका बयान दे रहे हैं।