कुकरा-संडी एवं भानसोज सड़क की स्वीकृति क्षेत्र के लिए हेमलता डुमेंद्र साहू ने मंत्री डहरिया का जताया आभार
कुकरा-संडी / भानसोज :पिछले कई वर्षों से कुकरा-संडी एवं भानसोज के ग्रामीणों के द्वारा बड़े नहरपार में आवागमन के लिये पक्की सड़क की मांग की जा रही थी, किन्तु ग्रामीणों की मांग सुनने वाला कोई नही था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन,विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के समक्ष जनदर्शन में ग्रामीणों ने अपनी मांग दोहराई और जल्द से जल्द पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग की थी। जिस पर मंत्री डॉ. डहरिया के द्वारा ग्रामीणों की उक्त मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पक्की सड़क निर्माण की अनुशंसा की गई थी। जिस पर लोक निर्माण विभाग, निर्माण भवन, नवा रायपुर अटल नगर रायपुर के द्वारा कुकरा संडी भानसोज (नहरपार) मार्ग लम्बाई 5.40 किमी. निर्माण कार्य हेतु 14 करोड़ 14 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर कुकरा संडी एवं भानसोज के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हेमलता डुमेन्द्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, ने कहा यह इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।