धमतरी।प्रदेश के मुखिया CM भूपेश बघेल बुधवार को अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान धमतरी दौरे पर थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम भटगाँव में जन चौपाल लगाकर आम जनता से संवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उसका निराकरण करने का सख्त निर्देश दिये।CM ने यहाँ 137 करोड़ की अधिक के लागत से होने वाले 154 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।
वहीं पत्रकारों के सवाल का जवाब देते मुख्यमंत्री ने कहा कि जुआ,सट्टा के साथ कोई भी अवैध कार्य हो,जानकारी मिलने सबके खिलाफ कार्रवाई होगा। मैं मीटिंग लेने वाला उसमें मैं बोलूंगा। बता दे कि जिले में जुआ,सट्टा और. अवैध शराब बिक्री का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलने की शिकायत मिलते रहती है, इधर छोटे उम्र के लड़के भी सट्टा सट्टा के अवैध कारोबार में लिप्त होते जा रहे हैं। वहीं सिहावा – नगरी इलाके में भी अवैध शराब बिक्री और सट्टा का कारोबार धड़ल्ले से फल – फूल रहा हैं.