आप ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सीजी पी एस सी रिजल्ट में हुए भ्रष्टाचार की जाँच कर कार्यवाही की किया मांग
बलौदाबाजार। आम आदमी पार्टी नेता संतोष यदु ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान बताया कि बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर चंदन कुमार को राज्य के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौंपकर मौजुदा राज्य सरकार तथा भाजपा शासन काल में घोषित किये गये सी जी पी एस सी के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जाँच की माँग किया हैं ।जिसमें आप नेता संतोष यदु ने कांग्रेस व भाजपा दोनों के कार्यकाल में गड़बड़ी होने की आशंका जताते हुए कहा कि सरकार ने चोर दरवाजे से अपने पार्टी के नेता तथा अपने खास अधिकारियो के परिवार के अपात्र परिक्षार्थीयो को चोर दरवाजे से राज्य प्रशासनिक सेवा में जगह दिया हैं, यह अंदेशा छत्तीसगढ़ की जनता को हैं साथ ही आमजन ये भी माँग कर रही हैं कि भाजपा शासन काल में किये गये रिजल्ट घोषणा की भी जाँच निष्पक्ष एजेंसीयो से पारदर्शिता बरतते हुए कराए जाए जिससे दुध का दुध और पानी का पानी हो सके ।
आप पार्टी के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग ने जाँच कर दोषियो पर सक्त से सक्त कार्यवाही नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया हैं । ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से वरिष्ठ आप नेता संतोष यदु , आप जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग , आप नेता मनहरन साहु , मुकेश साहु , युवा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर सिंह डहरिया पूर्व संगठन मंत्री दिलीप फेंकार महिला जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहू, पिछड़ा वर्ग विंग जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कार्तिका निषाद , रामनारायण निषाद , विजय , सागर रात्रे , विजय बांधे केजराम बंजारे , राजेश्वरी ध्रुव एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।