आरंग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी के आरोपी को पहुंचाया जेल
आरंग। थाना आरंग क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार चोरी हो रही थी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के आदेशानुसार क्षेत्र में लगातार अज्ञात चोर की पता किया जा कर,थाना आरंग के अपराध क्रमांक 331/2023 धारा 381 के चोरी गए मसरुका 15 बंडल लोहे का सरिया कीमती 100000(एक लाख रुपए) को प्रार्थी सूरज शर्मा निवासी आरंग के दुकान में काम करने वाले उसके कर्मचारी चोरी कर ले गए की रिपोर्ट पर संदेही ईश्वर लोधी पिता धनी राम लोधी उम्र 26 वर्ष साकीन खमतराई थाना आरंग 7,8 साल से उसके छड़ सीमेंट के दुकान काम करने के कारण उसका विश्वास पात्र बन गया था, इसी का फायदा उठाकर ईश्वर लोधी सरिया 8 , एम एम को चोरी कर अपने घर में रखा था l
तथा सबमर्सिबल पंप जो एफसीआई गोदाम के पीछे आरंग के खेत में लगा था को भी अपने घर में चोरी कर छुपा कर रखा था को बरामद किया गया l आरंग के कई ग्रामों में लगातार सबमर्सिबल पंप और टुल्लू पंप चोरी की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी l जिस पर लगातार पता साजी कर मुखबिर की सूचना पर देवचांद पिता स्व बुधारू राम निवासी बोदरा के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी करना बताने एवं मसरूका 03 नग सबमर्सिबल पंप गवाहों के समक्ष बरामद किया गया एवं उक्त आरोपियों को गिरिफ्तार कर विधिवत कार्यवाही कर माननीय कोर्ट में पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना प्रभारी आरंग के हमराह – Asi भोई, Asi बघेल , Asi चंद्रवंशी , प्रधान आरक्षक ऋषि पटेल, लाल जी वर्मा, आरक्षक रीतू बंजारे, लव पटेल , रविशंकर साहू ,प्रजापति सैनिक दुर्गेश चंद्राकर की महत्व पूर्ण भूमिका रही है l