आरंग। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा के द्वारा मुख्यमंत्री स्कूूल जतन योजनांतर्गत आरंग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी के करकमलों से 10 करोड़ 36 लाख रूपये विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा स्कूलों के रखरखाव, मरम्मत, जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 500 करोड़ रूपये की घोषणा की गई थी। जिसके अन्तर्गत प्रथम किस्त की राशि 27.12 प्रतिशत अर्थात 168 करोड़ रूपये जारी किया गया है। आरंग ब्लाक में इन सभी कार्यो के लिये 10 करोड़ 36 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। जिसमें कुल 77 कार्यो की स्वीकृति मिली है, जिसमें स्कूल जीर्णोद्धार के 30 कार्य तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण के 47 कार्यों की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से हुई।
उक्त निर्माण कार्य हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रायपुर को कार्य एजेंसी बनाया गया है। भूमिपूजन के इस अवसर पर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सभा को सम्बोधित भी किया तथा छत्तीसगढ़ शासन में भूपेश सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं का विस्तार से बखान भी किया। जिसमें किसनों की कर्ज माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना, मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृठ शिक्षा योजना, राम वन गमन पथ, कौशिल्या माता मंदिर विकास योजना का प्रमुख बखान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष ज.पं. आंरग, हेमलता डुमेन्द्र साहू उपाध्यक्ष ज.पं. आरंग, जिला पंचायत सदस्य माखन कर्रे, अनिता थानसिंग साहू, दुर्गा राय, केसरी मोहन साहू, चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नपा. आरंग, द्वारिका साहू सदस्य अपेक्स बैंक, देवनाथ साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी आरंग, श्रवण चंद्राकर, जनपद सदस्य वतन चन्द्राकर, रानी पवन धीवर, हृदयलाल जांगड़े, भारती ईशान चन्द्राकर, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आंरग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आरंग, राममोहन लोधी, समीर गोरी, खिलवान निषाद, शरद गुप्ता, सूरज सोनकर, राजेश्वरी साहू, उपेन्द्र साहू, भरत लोधी, मंगलमूर्ति अग्रवाल, अब्दुल कादिर गोरी, ईश्वर जोगलेकर, चन्द्रप्रकाश चन्द्राकर, मंजू चन्द्राकर, रहमतउल्ला खान, भूषण साहू, पप्पू जांगड़े,रामशंकर साहू सहित ब्लाक के सरपंचगण, अधिकारी, कर्मचारीगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।