रायपुर/आरंग।
स्वस्थ, सड़क, शिक्षा, उपस्वस्थ केन्द्र समतलीकारण, साहू समाज के सामुदायिक भवन टाइल्स निर्माण, ओपन जीम, झूलाघर कार्य, का विकास कार्य क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से 40 लाख के लगता से निर्माण कार्य की स्वीकृति किया गया जिसका शिलान्यास ग्राम सकरी (को) मे कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के हाथो पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया।
स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा की आस्था के जगह कबीर आश्रम के पास सी. सी. रोड की निर्माण होने से लोगो आने जाने में कोई परेशानी नहीं होंगी. सामाजिक भवन टाइल्स लगने से बेहतर हो जायेगा। अच्छे स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम का निर्माण किया जा रहा है, लगातार विकास के कार्य हमारे आदर्श ग्राम सकरी मे किया जा रहा है।
विकास की कड़ी एक के बाद देखने को मिल रहा है, आठ नये कामों का भूमिपूजन हुवा, जिसमे कबीर आश्रम से मुख्य मार्ग तक सी. सी. रोड निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र मे समतलीकरण, ओपन जीम, साहू समाज समुदायिक भवन में टाइल्स निर्माण कार्य, मनीष देवांगन घर से सोहन साहू के घर तक सी. सी रोड निर्माण, गौठान मे समतलीकारण, झूला घर निर्माण कार्य और बारमबावा से धनी बंजारे घर तक निर्माण कार्य किया जाना है।
बरसात के दिनों मे काफ़ी दिक्कत होती थी, कीचड़ मे मोहल्लेवासियो बड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ता था, पर इस निर्माण कार्य से ग्रामीणों मे काफ़ी हर्ष का विषय बना हुवा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नारायण साहू सरपंच ग्राम सकरी, भूपेंद्र साहू सरपंच ग्राम सकरी, ललित गायकवाड़, मनीष देवांगन, पंचराम सोनवानी, इंद्र कुमार साहू, संतोष बंजारे, मधु साहू, राम अवतार साहू, मन विश्राम, सेवक साहू, हीरा लाल साहू, पारस साहू, महेश साहू, मनहरण साहू, धनेश्वरी देवांगन, उषा कुर्रे, मोहन बाई जागड़े,अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।