नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति द्वारा 3 जून की पदयात्रा के अनुमति हेतु कलेक्टर एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन
आरंग। नवा राजधानी प्रभावित जनों द्वारा पदयात्रा को लेकर मीडिया प्रभारी श्री परमानंद जांगड़े ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीएम हाऊस घेराव आंदोलन को लेकर जानकारी दी गई।
नवा रायपुर प्रभावितों द्वारा 15 वर्षों से अपने हक़ अधिकार के लिये आंदोलनरत है। जिसको पूर्वर्ती भाजपा सरकार एवं वर्तमान कांग्रेश सरकार ने वादा ख़िलाफ़ी कर प्रभावित जनों के साथ धोखा देते आ रही है। प्रभावित जनों का प्रमुख माँग जिसे पूरा करने का भरोशा एवं शासन ने आदेशीत भी किया लेकिन वो भी छलावा साबित हुआ है।
आंदोलन के कारण – प्रमुख आदेशित माँग:- 1.नया कानून के तहत भू अर्जन ।
2. भू अर्ज़न में किसानो द्वारा पैसा नहीं उठाया है या न्यायालय गया है उन किसानों को ज़मीन लेयर 2,3 में आबंटित करें ।
3. पुनर्वास योजना के तहत प्रभावित किसानो को पुनर्वास नीति लागू करें।
4. प्रभावित गाँव में आबादी भुमि व काबिज भुमि का पट्टा प्रदान करें।
5. प्रभावित परिवारों को स्वरोज़गार एवं नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता। प्रमुख आदेशित माँगो को लेकर वर्षों से आंदोलन कर रहे है। जिस पर दोनों पूर्व व वर्तमान सरकार , उक्त माँगो को पूरा करने का छलावा, झूठा आश्वासन देती आ रही है।
पूर्व की भाजपा सरकार एवं वर्तमान कांग्रेस सरकार से 11 सूत्रीय माँग को प्रभावित क्षेत्र की जनता आंदोलन करते आ रही है। आंदोलन के दौरान दोनों सरकारें प्रभावित किसानों, मजदूरो एवं निवासरत परिवार के मांगो को पूरा करने का वादा करती है। जो कुछ समय बीत जाने पर महज़ झूठा आश्वासन एवं छलावा होती प्रतीत हो रही है। वर्तमान कांग्रेश की भूपेश बघेल की सरकार एवं NRDA प्रबंधन के झूठा आश्वासन से परेशान , व्यथित होकर प्रभावित क्षेत्र की जनता “03 जुन-2023 दिन शनिवार को समय दोपहर 11:00 बजे से प्रभावित किसान कल्याण समिति के बैनर तले किसान नेता श्री रूपन चंद्राकर एवं श्री कामता रात्रे जी की अगुवाई में पद यात्रा रैली निकाल कर सी.एम.हाउस का घेराव करेगी। जिसको लेकर प्रभावित गांवों के गली- गली ,मुहल्ले मुहल्ले में पदयात्रा को सफल बनाने जागरूकता अभियान किसान संघ की कार्यकर्ता बैठक ले रही है। कृषि विश्वविद्यालय जोरा खाली मैदान में एकत्रित होकर पदयात्रा रैली के रूप में मुख्यमंत्री निवास रायपुर का घेराव हेतु प्रस्थान करेंगे। जिसमें किसान, मजदूर, बेरोजगार युवासाथी एवं महिलाओं के अलावा विभिन्न किसान व सामाजिक संगठन सम्मिलित होंगे।
समिति ने निर्णय लिया है की पदयात्रा रैली को शासन – प्रशासन द्वारा रैली जिस स्थान पर रोकेंगी वहीं पर अधिकार मिलने तक राशन व खाने पीने की व्यवस्था लेकर वही अनिश्चित समय तक वही बैठ जायेंगे ।
प्रभावित गांवों में बैठक का दौर जारी है तथा बैठक में सामुहिक निर्णय लिया जा रहा है और मुनादी किया जा रहा हैं कि प्रत्येक घर परिवार से 5 किलो चांवल,50 रुपए , एवं बर्तन , पानी डब्बा , सरकी (दरी ) व चादर गमछा साथ लेकर साथ चलना है।
जिसको लेकर घेराव की अनुमति हेतु कलेक्टर रायपुर व अनुविभागीय अधिकारी आरंग को किसान संघ के नेता अध्यक्ष रूपन चंद्राकर, कोषाध्यक्ष फ़ुलेश बारले, ललित यादव, छन्नू कोशरे, लुकेश्वर साहू, राम खिलवान बंजारे, भागी राम साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ।