NCERT ने अब 10वीं क्लास के सिलेबस से हटाया ये टॉपिक
नई दिल्ली
कोविड-19 के समय में सिलेबस कम करने के लिए अस्थाई रूप से पीरियोडिक टेबल को हटाया गया था. लेकिन अब इसे सिलेबस से स्थाई तौर पर हटाने का फैसला किया गया है.
बता दें पीरियोडिक टेबल केमिस्ट्री में सबसे कठिन माना जाता था, इसे याद करना काफी मुश्किल होता था। हालांकि एनसीईआरटी के इस कदम से शिक्षा संस्थान व छात्र काफी नाखुश हैं। बता दें यह केमिस्ट्री के सबसे महत्वपूर्ण चैप्टर में से एक था, देश के लाखों विद्यार्थी इससे प्रभावित होंगे। शिक्षकों का कहना है कि, पीरियोडिक टेबल केमिस्ट्री का आधार है, यह तत्वों की एक व्यवस्थित समझ प्रदान करता है। हालांकि छात्र 11वीं व 12वीं कक्षा में पीरियोडिक टेबल पढ़ सकेंगे। इसके लिए उन्हें इसका चयन करना होगा।
छात्रों को हो सकती है परेशानी
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के इस फैसले से शिक्षक और वैज्ञानिक हैरान हैं. उनका मानना है कि पीरियाडिक टेबल केमिस्ट्री का आधार है. ये तत्वों और उनके गुणों की एक व्यवस्थित समझ प्रदान करती है. 10वीं क्लास के सिलेबस से इसे हटाने के चलते छात्रों को जरूरी केमिस्ट्री प्रिंसिपल्स को समझने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.