छत्तीसगढ़पॉलिटिक्स

ब्रेकिंग न्यूज: कोल लेवी मामले में IAS समीर बिश्नोई, सूर्यकांत समेत अन्य के खिलाफ ED ने स्पेशल कोर्ट में दर्ज किया प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट…

रायपुर .छत्तीसगढ़ में कोल परिवहन में अवैध लेवी के मामले में आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी और सीएम सचिवालय को डिप्टी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया सहित अन्य के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट दर्ज किया है। ईडी ने विशेष न्यायालय में अभियोजन शिकायत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ राज्य में कोयला लेवी उगाही घोटाले में सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई आईएएस और अन्य के खिलाफ कोर्ट (पीएमएलए) संज्ञान में लिया

भूपेश बघेल ने पहले भी कहा था ईडी का एकमात्र काम है बीजेपी को चुनाव में फायदा करवाना. आप सबको पता है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी बेहद कमजोर है, उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. आनन-फानन में 2 हजार करोड़ रुपए का आरोप लगा दिया गया. ईडी बीजेपी के एजेंड के रूप में काम कर रही है. 5 मिनट के काम के लिए लोगों को घंटों-घंटों तक बिठा कर रखते हैं और 2 सवाल पूछते हैं. ये लोग दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. ये लोग कुछ भी कर लें ऐसे षड्यंत्र को पहले भी बेनकाब किया जा चुका है. कांग्रेस पार्टी गीदड़ भभकी से डरने वाली नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button