रवि कुमार तिवारी
भैंसा /खरोरा बलौदाबजार मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम करमा भैंसा मे अटल ज्योति योजना अंतर्गत बिजली तार के खम्बे आंधी तूफ़ान के कारण टूट गए है और बिजली तार गिर गया था जिसकी जानकारी मोटराम धुरंधर करमा निवासी द्वारा पूर्व मे दिया गया था पर इस हाई टेंसन तार मे बिजली नहीं होने के कारण विभाग के द्वारा कोई विशेष ध्यान आकर्षित नहीं दिया गया जिसके चलते यह चोरो के नजर मे आ गया और वर्तमान मे लगभग 100 से 200 मीटर लम्बाई की तार गायब है
आज दिनांक 08/06/23 को स्थानीय निवासी रामजी वर्मा, रवि तिवारी ग्राम करमा के द्वारा गाँव के खेत मे चोरी कर छुपाए गए तार की जानकारी बिजली विभाग मे छत्तर साहू कर्मचारी विद्युत विभाग सेक्टर भैंसा व थाने मे परशुराम साहू एस आई खरोरा को दी गयी जिससे लगभग 70 मीटर हाई टेंसन तार जब्त किया गया जो गाँव के लखन वर्मा के खेत मे था यह कार्य समस्त नागरिको के लिए अनुकरणीय है क्योंकि आये दिन बिजली तार की चोरी क्षेत्र मे निरंतर हो रही है और इस पर लगाम लगाना आवश्यक है क्योंकि यह सरकारी सम्पति हमारी ही सम्पत्ति है जो हमारे देश प्रदेश के प्रति राष्ट्रीयता के प्रति कर्तव्य का बौद्ध कराती है क्योंकि आपके सहयोग के बिना यह एक असम्भव कार्य है क्योंकि जानकारी के आभाव मे इसे रोक पाना दुष्कर कार्य है
इस चोरी का कई कारण है जिसमे क्षेत्र मे चल रहे अवैध कबाड़ी दूकान व स्थानीय कबाड़ी वाले जो आसानी से इसे खरीद लेते है जबकि इसमें शासन द्वारा प्रतिबंध किया गया है इसके बावजूद इसे खरीदा जाता है जिससे इन्हे बेचने मे सुविधा प्राप्त होती है, और धड़ल्ले से सरकारी वस्तुवो की चोरी कर विक्रय किया जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को इस ओर संज्ञान लेने की जरूरत है आशा करते है की इस खबर के पश्चात इस ओर स्थानीय विभागीय अधिकारी तथा आम नागरिक गण अपनी कर्तव्यता का परिचय देंगे