नेशनल/इंटरनेशनल
50 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकली सृष्टि, जिला अस्पताल ले जा रही टीम …
मंगलवार को खेलते हुए 300 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिर गई ढाई साल की मासूम सृष्टि कुशवाहा को आज गुरूवार को बाहर निकाल लिया गया है। 50 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दिल्ली की रोबोटिक टीम ने बच्ची को बाहर निकाला। बच्ची को फ़ौरन जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। बता दें कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, SDRF और सेना समेत दिल्ली से आई रोबोटिक टीम लगातार लगी हुई थी।
रोबोटिक एक्सपर्ट ने रोबोट को बोरवेल में डाला था, जिसके बाद अब उसके डेटा को स्कैन कर बच्ची की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि बच्ची की स्थिति जानने के बाद वापस रोबोट को बोरवेल में डाला गया और सृष्टि को आख़िरकार निकाल लिया गया।