आरंगछत्तीसगढ़पॉलिटिक्स

महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रायपुर ने केन्द्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में मामूली बढ़ोतरी को किसानों के साथ बताया घोर मजाक

रायपुर । जिला पंचायत सदस्य  केशरी मोहन साहू ने केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को नाममात्र करार देते हुए इसे किसान की मेहनत के साथ मजाक बताया। साहू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी में नाममात्र बढ़ोतरी, किसान की मेहनत के साथ क्रूर मजाक है। उन्होंने कहा ये मामूली वृद्धि किसान के जख्मों पर नमक रगड़ने जैसा है, क्योंकि खाद-बीज-तेल की कीमतें बेलगाम होकर किसान का जीवन मुश्किल कर रही है।साहू ने आगे कहा कि एक तरफ छग कांग्रेस की भूपेश सरकार छग के किसानों को खुशहाली बनाने लगातार प्रयास कर रही जिसके तहत आगामी खरीफ सीजन में किसानों की धान 2800 रु. प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी की घोषणा कर चुकी है।आज कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ के किसान देश के सबसे खुशहाल किसान हैं।

भूपेश सरकार ने 20 लाख किसानो की 11 हजार करोड़ का कृषि ऋण माफ हुआ है, 350 करोड़ का सिंचाई कर माफ हुआ है, 5 लाख से अधिक स्थाई पंप कनेक्शन दिए गए हैं और किसानों के बेहतरी के लिए राज्य सरकार योजना बनाकर काम कर रही है। वही मोदी सरकार किसानों के जले में नमक छिड़कने का कार्य कर रही है 2014 लोकसभा चुनाव में किसानों से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने,महंगाई कम करने,किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था।मोदी सरकार ने रासायनिक खादों, कीटनाशकों के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर , सस्ती डीजल को महंगे दामों में बेचकर मुनाफाखोरी कर महंगाई की मार झेल रहे कर्ज से दबे हताश परेशान मजबूर देशभर के किसानों को लगातार नुकसान पहुंचाया रही है।

गौरतलब हो की केंद्र सरकार के द्वारा 2023- 24 खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है जिसमें धान में 7% के हिसाब से 143 बढ़ाकर 2183 रूपय किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button