रायपुर।रायपुर नगर निगम में बड़ी संख्या में प्रशासनिक फेरबदल की गई है, जिसका आदेश नगर पालिक निगम में निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार जोन आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षक अभियंता, कार्यपालन अभियंता, अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता के नाम शामिल है।
अब अमृत मिशन की जिम्मेदारी बद्री चंद्राकर संभालेंगे, जो कि लंबे समय से शहर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था संभालते आ रहे हैं। इसे देखते हुए निगम आयुक्त ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अमृत मिशन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा प्रभारी अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर के पास जलप्रदाय, अमृत मिशन, फिल्टर प्लांट एवं मोटर कर्मशाला भी रहेगा। वहीं, इसके साथ ही कुछ जोनों के आयुक्तों में भी फेरबदल किया गया है।
जोन पांच आयुक्त राजेश गुप्ता को उपायुक्त मुख्यालय मुख्यमंत्री घोषणा के समस्त निर्माण कार्य, एनयूएलएम, एमएसएसवाय, धन्वंतरि, विधि शाखा, जोन तीन के आयुक्त राकेश शर्मा को जोन चार, जोन आयुक्त सुषील चैधरी को मुख्यालय से जोन पांच आयुक्त, उपायुक्त जसदेव बाबरा को मुख्यालय मुख्यमंत्री मितान योजना, राजीव मितान योजना एवं विधि से विधि के प्रभार को छोड़कर अन्य प्रभार यथावत रखते हुए जोन सात आयुक्त, अधीक्षण अभियंता हेमंत शर्मा को प्रभारी जोन चार आयुक्त से लोककर्म विभाग मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, प्रभारी कार्यपालन अभियंता जोन चार लोकेश चंद्रवंशी को आयुक्त जोन तीन की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके अलावा सहायक अभियंता जल जोन पांच पदमाकर श्रीवास को प्रभारी कार्यपालन अभियंता जोन चार, सहायक अभियंता प्रदीप यादव 15 वें वित्त आयोग मोटर कर्मशाला अमृत मिशन को अमृत मिशन 15 वें वित्त आयोग का प्रभार यथावत रखकर मोटर कर्मशाला, सहायक अभियंता जलप्रदाय फिल्टर प्लांट नरसिंह फरेन्द्र को प्रभारी कार्यपालन अभियंता जलप्रदाय फिल्टर प्लांट, प्रभारी सहायक अभियंता नागेश्वर राव रामटेके को योजना शाखा मुख्यालय भेजा गया है।