एजुकेशनछत्तीसगढ़

वन विभाग में 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती आवेदन की आज है अंतिम तारीख, नहीं भरे हैं आवेदन तो इस तरह से भरें

रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन विभिन्न कार्यालयों और वन मंडलों में वनरक्षक के 1484 पद, भारी वाहन चालक, ट्रक चालक, ट्रेक्टर चालक के 77 पद और हल्का वाहन चालक के 67 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती शुरू की है। इन सभी पदों की भर्ती में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवायी एवं पात्र अभ्यर्थियों से 11 जून 2023 के रात्रि 11.59 बजे तक विभागीय वेबसाइट www.cgforest.com डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू सीजीफॉरेस्ट डॉट कॉम पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसी वेबसाइट में विस्तृत विज्ञापन, रिक्त पदों की जानकारी, भर्ती प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी उपलब्ध है।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इन पदों पर चयन फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) में प्राप्त प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। फारेस्ट गार्ड पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 04 (5200-20200 ग्रेड पे 1900) में वेतन दिया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन 20 मई से किए जा रहे हैं। जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 11 जून 2023 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

 

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से हायर सेकेंडरी पास होना चाहिए। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।

 

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।

 

छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन– सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.cgforest.com पर जाएं।

– इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।

– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।

– इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके लॉगइन करें।

– इसके बाद फॉरेस्ट गार्ड का फॉर्म भरें।

– फीस भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करें।

– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button