रायपुर। 11 जून रविवार को Naya सवेरा फाउंडेशन ने अपना प्रथम वर्षगांठ मनाया। यह कार्यक्रम चौबे कॉलोनी महाराष्ट मंडल भवन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों का विशेष सम्मान किया गया, जिन्होंने पिछले एक साल तक सामाजिक सुधार की दिशा में अपना विशेष योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ. मेजर कुलदीप दुबे , नवसृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, कोपलवानी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पद्मा शर्मा , दुर्गा कॉलेज की प्राध्यापक श्रीमती सुनीता चंसोरिया उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्था की संस्थापक/अध्यक्ष नैना श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, सचिव अमृता दीक्षित , उपसचिव पवन अग्रवाल, नवीन रिच्छरिया और बाकी सदस्य मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ट सलाहकार राजेश सोनी ने किया।
इस कार्यक्रम में 30 जरूरतमंद बच्चों को आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए बैग, टिफिन, बॉटल, कॉपी, किताब, पेन इत्यादि वितरित किया गया।
साथ ही रायपुर के इस सत्र 12वी कक्षा के 6 बच्चों न्यासा देवांगन 96.60%, रेशम खत्री 96.60% , झरना साहू 96.20% , दिव्या सुनवार 96.60 , मुस्कान सिंह 96.60% , कुंदन बियानी 96.20% को भी सम्मानित किया गया। और उनको भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई।
इस कार्यक्रम में जाने माने 12 समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया । जिसमें अमृता श्रीवास्तव (अनुप्रभा फाउंडेशन )से , सुषमा तिवारी (जिंदगी ना मिलेगी दोबारा )से , प्रमिला (जय गंगा मैय्या फाउंडेशन ) से, शिवानी (ब्लू बर्ड फाऊंडेशन)से, मधु राज साहू , पुष्पलता त्रिपाठी (हरसंभव फाऊंडेशन) , वीरेंद्र साहू जो सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करते हैं। सभी समाजसेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर वृक्षारोपण का संदेश दिया गया।
तथा कार्यक्रम के अंत में विनीता साहू, मिनल मते , स्वराज्य लक्ष्मी कविता हमने, जितेंद्र देवांगन, पूजा साहू, मीनाक्षी, श्रुति अग्रवाल, वेणुगोपाल राव , लिसा जी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पौधे भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।