भाजयुमो आरंग ने बनाई मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर तगड़ी रणनीति
आरंग। छत्तीसगढ़ में हुए Psc घोटाले एवं अन्य सरकारी विभागों में हुए भर्ती घोटाले को लेकर युवा मोर्चा द्वारा 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाना है । जिसकी तैयारियों को लेकर आरंग मंडल अध्यक्ष रितेश साहू के नेतृत्व में आरंग युवामोर्चा का बैठक संपन्न हुआ ।भाजपा आरंग मंडल से बड़ी संख्या में युवाओं को साथ में लेकर मुख्यमंत्री निवास को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई ।
साथ ही बैठक में नवनियुक्त युवामोर्चा रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष फनेंद्र वर्मा का स्वागत किया गया । उक्त बैठक में वरिष्ट भाजपा नेता कृष्ण कुमार भारद्वाज, ध्रुव कुमार मिर्धा, मंडल अध्यक्ष भाजपा अभिषेक राजा तंबोली, विधानसभा प्रभारी विकास चंद्राकार, मंडल प्रभारी सुनील शर्मा, अनिल सोनवानी ने कार्यकर्त्ताओ को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । बैठक मे मुख्य रूप से मंडल महामंत्री भाजपा चम्मन लाल साहू,देवनाथ साहू,खिलेश धुरंधर,नरेंद्र लोधी,शंकर जलक्षत्री,विक्की साहू,सूरज साहू,आलोक गुप्ता ,महेंद्र सिह ठाकुर,आकुश भारद्वाज,संतोष चंद्राकर,राकेश सोनकर,भजायुमो मंडल महामंत्री चंद्रशेखर साहू,उपाध्यक्ष सतीश साहू,मिथलेश साहू,मंत्री रविशंकर चंद्राकर,त्रिलोकी लोधी,वेद चंद्राकर,पुलस्त साहू,तेजराम यादव,तोरण साहू,लक्ष्मीनारायण साहू वेदप्रकाश देवांगन,जित्तु पाल,पोखन निषाद,जन्नू लोधी ,भूनेश्वर सेन,गोविंद वर्मा,चंदन माँडले, शैलेश,संदीप साहू ,राधेश्याम यादव सुशील चतुर्वेदीएवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।