आरंगछत्तीसगढ़रायपुर

आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ फूटा आक्रोश यूथ कांग्रेस द्वारा सेंसर बोर्ड एवम नरेंद्र मोदी का फूका पुतला 

आरंग । फिल्म आदिपुरुष में आराध्य प्रभु श्री राम और अन्य सभी के चित्रण से आक्रोशित यूथ कांग्रेस व शहर कांग्रेस ने बस स्टैंड आरंग पर सेंसर बोर्ड व नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध किया गया ।

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने आरोप लगाते हुए कहा की बीजेपी धर्म को सिर्फ राजनीति फायदे के लिए उपयोग करती है जबकि आदिपुरुस फिल्म में भगवान राम के अपमान पर चुप है अभी तक कोई विरोध या प्रतिक्रिया नहीं की है

 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आदिपुरूष के विरोध में ट्वीट किया और फिर उसे डिलीट कर दिया जिससे यह साफ जाहिर होता है की बीजेपी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए भगवान राम को याद करती है ।

यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सजल चंद्राकर ने कहा की ये फिल्म सनातन हिंदू धर्म का अपमान जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा । युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा उपाध्यक्ष समीर गोरी ने कहा किसी भी धर्म का अपमान सहन नही कर सकते ।

उक्त कार्यक्रम में कोमल साहू (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस) , अब्दुल कादिर गोरी ( महामंत्री जिला कांग्रेस ) लक्ष्मी नारायण लोधी ( जोन अध्यक्ष ) नरसिंग साहू (उपाध्यक्ष) शरद गुप्ता (पार्षद) , राममोहन लोधी (पार्षद), गौरी बाई देवानगण (पार्षद) , दीपक चंद्राकर (पार्षद) सादिक बैलिम (उर्दू अकादमी) , दिनेश्वर तंबोली , गणेश बंधे (एल्डरमैन) , भरत लोधी (एल्डरमैन) , बसंती साहू , टिकेश्वर गिलहरे , ईश्वर पटेल , तुलसी पटेल , प्रद्युमन शर्मा , मंजू चंद्राकर , अजय गुप्ता , शुभम देवांगन , ऋषभ गोस्वामी , चमन कोशले, सदाराम जलछत्री , अमन रजा , बसंत डहरिया , अचू देवांगन , निजाम खान , प्रणय बंसोर, तरुण मिश्रा , शेखर लोधी , मनीष जलछत्री, कोमल जलछत्र , प्रेमनारायण यादव , विवेक जलक्षत्री, उमाकांत , संतु जलछत्री , मुकेश लोधी एवम समस्त कार्यकर्ता शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button