आरंगछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सरायपुर

मॉडल जैतखाम नही आजाद औराबांधा चाहिए: अनिल टंडन

रायपुर । पाटन में आयोजित सतनामी समाज सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा मॉडल जैतखाम प्रत्येक विकाश खंड में बनाने की घोषणा की कड़ी निन्दा करते सामाजिक कार्यकर्ता अनिल टंडन ने सतनामी समाज को छलने की बात कही,उन्होंने कहा इस होड़ से आप अपने आप को कोसों दूर रखें और सभी विकासखंड मुख्यालयों की चिंता भी न करने की बात कही, कहा अगर कुछ करना है तो समाज के कुछ मुख्य मुद्दों पर ध्यान दीजिए,

मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सतनाम धर्म का हमको हमारा अधिकार की मांग चाहिए वही

गुरु बालकदास शहादत स्थल औंरा बांधा को धारा 144 और वहां के कब्ज़ा धारियों से मुक्त कर हम सतनामियों को औरा बांधा का अधिकार दिलाने की बात कही।

अपने चुनावी घोषणा अनुरूप समाज को आप अपने वादा अनुसार 16% आरक्षण देना चाहिए, बलौदा बाजार जिला को कबीरधाम के तर्ज पर गुरु घासीदास जी के नाम पर रखने की समाज की बहप्रतिक्षित मांग को पूरा करे। वही विगत अपने कार्यकाल के दौरान गिरौदपुरी में योगदान को बाताने की बात कही। बीते 4साल में जितने भी सांप्रदायिक मामले में जैत खाम पर तोड़फोड़ करने वालो पर करवाही करने की बात कही।प्रदेश में लगभग 50 लाख सतनामी समाज रहते है उनका एक आस्था की दरबार पर कांग्रेस कार्यकाल में घोर उपेक्षा किया गया। जिनपर विचार करने की बात कही।

उन्होंने आगे कहा रही बात जैतखम की तो,जिस गांव में एक घर का भी सतनामी समाज है वहा जैतखाम देखने को मिलता है। कांग्रेस के कार्यकाल में सतनामी समाज को सिवाय उपेक्षा के शिकार होने के आलावा कुछ नहीं मिला है ।

बाकी काम सतनामियों पर छोड़ने की बात कही , सभी विकासखंड मुख्यालय क्या सभी बस स्टैंड, सभी नामी शहर के बीचो बीच जैतखाम व माॅडल बना लेगी और सभी सतनामी बस्ती में हमारे समाज जैतखाम भी बना लेंगे ,माॅडल भी बन जाएगा। और ऐसे भी हर मोहल्ले में हमारे गुरु के द्वारा दिए गए स्वाभिमानी सतनाम का निशानी जैतखाम विराजमान हैं।

वर्तमान सरकार को बड़ा काम करने की बात कही , सतनामियों के लिए तो, विकासखंड मुख्यालय में ऐसा छोटा काम करके खुद को छोटा न बनाएं। कुछ बड़ा करे ताकि आपके काम का वाहवाही हो , क्रेडिट भी मिलेगा और ज्यादा देर तक सत्ता में बने रहेंगे। और जब आप जैतखाम की बात कर रहे हैं तो आप हमारे समाज के साथ न्याय कीजिए और जिसने भी जहां जहां पे जैतखाम को तोड़ा व जलाया गया था उन दोषियों को सख्त से सख्त निष्पक्ष कार्रवाई की आदेश दें ,क्योंकि जो कार्रवाई हो रहा है वह काफी धीमी चल रही है, अब उस पर करवाही करने की आवश्यकता बताई ।

वही राजधानी से लगे पवित्र दरबार बाराडेरा धाम को कौशल्या मंदिर के दर्ज पर सवारने की बात कही , जो नए रायपुर और पुराने रायपुर से महज बराबर की दूरी पर स्थित है । चुनाव के ठीक 6महीना पहले घोषणा बीते 4साल में नजरंदाज करना कांग्रेस की छलावा बताया, उन्होंने सरकार से सवाल पूछा विधानसभा भवन का नाम मिनी माता नाम से क्यू नही किया जा रहा है।सतनामी समाज का सच्चे विचारक है तो विधानसभा भवन मिनी माता के नाम करे।

गावो शहरों में बाबा जी के नाम से स्कूल कॉलेज का नामकरण हो

आपने एक भी बजट में गिरौदपुरी का कही जिक्र नही किया।मुंगेली में बाबा गुरु घासीदास जी प्रतिमा स्थापना के लिए महीने भर से धरने पर बैठा है।जिन्हे आजतक जगह नही मिला। आज प्रतिमा स्थापना के लिए 10फिट जगह प्रशासन उपलब्ध नही कराना वर्तमान कार्य प्रणाली छलावा के सिवाय कुछ नही।। समय रहते सुधार करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button